मुंबई कॉर्डेलिया क्रूज़ ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के गवाह केपी गोसावी की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। पुणे पुलिस ने गोसावी के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी के एक मामले में लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। साल 2018 में केपी गोसावी पर पुणे में धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया गया था जिसमें पुलिस को गोसावी की तलाश थी, लेकिन वह पुलिस की पकड़ से बाहर था। गोसावी क्रूज पर हुई छापेमारी और ड्रग्स की बरामदगी में नौ गवाहों में से एक है। गोसावी उस समय चर्चा में आया था जब शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को वह एनसीबी के दफ्तर ले जाता हुआ दिखाई दिया था। उसके बाद उसकी एनसीबी के दफ्तर में ही आर्यन ख़ान के साथ एक सेल्फी भी बहुत वायरल हुई थी।
क्रूज ड्रग्स केस: केपी गोसावी के ख़िलाफ़ पुणे पुलिस का लुकआउट सर्कुलर
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 14 Oct, 2021

क्रूज ड्रग्स केस और शाहरुख ख़ाने के बेटे आर्यन ख़ान के मामले में एनसीबी के गवाह के देश छोड़कर भागने की आशंका क्यों? जानिए पुणे पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर क्यों जारी किया।
मामला साल 2018 का है। पुणे के फरासखाना पुलिस स्टेशन में केपी गोसावी के ख़िलाफ़ एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। पुणे के पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने बताया कि केपी गोसावी को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ था।