क्रूज ड्रग्स केस और शाहरुख ख़ाने के बेटे आर्यन ख़ान के मामले में एनसीबी के गवाह के देश छोड़कर भागने की आशंका क्यों? जानिए पुणे पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर क्यों जारी किया।
आर्यन मामले में जब गोसावी की तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुणे पुलिस ने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पाया। आख़िर में पुणे पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है, जिससे कि वह देश छोड़कर फरार न हो सके।