मोदी पर तीखा हमला करते हुए शरद पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री किसी खास पार्टी का नहीं होता, लेकिन मोदी ये भूल गए। उम्मीद थी कि इस देश का प्रधान मंत्री समाज के सभी वर्गों, सभी जाति, पंथ और धर्म के लोगों के बारे में सोचेगा। लेकिन मोदी ये भूल गये। मुझे नहीं लगता कि वह वास्तव में भूल गए थे, दरअसल, यह उनकी विचारधारा का हिस्सा है। क्या मुसलमान, क्या ईसाई, क्या सिख, क्या पारसी...अल्पसंख्यक, चाहे वे किसी भी संप्रदाय के हों, देश का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उनमें विश्वास पैदा करना शासकों की जिम्मेदारी है। लेकिन मोदी अल्पसंख्यकों के बीच विश्वास जगाने में नाकाम रहे।”