महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना में अब ठन गई है और दोनों ही खुलकर आमने-सामने आ चुके हैं। आरोप-प्रत्यारोप से शुरू हुई यह सियासी लड़ाई अब विधायकों की ख़रीद-फरोख़्त तक पहुंच गई है। बृहस्पतिवार को शिवसेना ने एक बार फिर बीजेपी को मुख्यमंत्री की कुर्सी के मुद्दे पर ललकारा है।