महाराष्ट्र का सियासी संग्राम दिलचस्प होता जा रहा है। बीजेपी की ओर से सरकार बनाने में अक्षमता ज़ाहिर करने के बाद इस बात की अटकलें तेज़ हो गई हैं कि राज्य में कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना मिलकर सरकार बना सकते हैं। महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर आज ही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई है। इसके अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने भी मुंबई में पार्टी के कोर ग्रुप के सदस्यों से राजनीतिक हालात पर चर्चा की है। पवार ने कोर ग्रुप की बैठक से पहले कहा कि आज वह इस बारे में कांग्रेस से बात करेंगे। पवार ने कहा कि सरकार गठन को लेकर जो भी फ़ैसला होगा, वह कांग्रेस से बातचीत के बाद ही लिया जायेगा। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी ताज़ा हालात पर विधायकों से चर्चा की है।
महाराष्ट्र का रण: शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस बनाएँगे सरकार!
- महाराष्ट्र
- |
- 11 Nov, 2019
बीजेपी की ओर से सरकार बनाने में अक्षमता ज़ाहिर करने के बाद इस बात की अटकलें तेज़ हो गई हैं कि राज्य में कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना मिलकर सरकार बना सकते हैं।
