शिवसेना (एकनाथ शिंदे) विधायक संतोष बांगर ने अपने लिए स्कूली छात्रों के घरवालों के वोट पाने के लिए उनको 'भूख हड़ताल' करने की नसीहत दे दी। विधायक ने स्कूली छात्रों से कहा कि अगर उनके माता-पिता आगामी चुनावों में उन्हें वोट नहीं देते हैं तो वे दो दिनों के लिए खाना बंद कर दें। विधायक अपने इस बयान से विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं।