loader

श्रद्धा मर्डर केस: आफताब के परिवार ने 15 दिन पहले ही घर छोड़ा

अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का परिवार क़रीब एक पखवाड़े पहले मुंबई के पास अपना घर छोड़कर चला गया था। आफ़ताब ने अपने परिवार को शिफ़्ट करने में मदद भी की थी। ऐसा उसके पड़ोसियों का ही कहना है। यह मामला तब का है जब आफताब गिरफ़्तार नहीं हुआ था। हालाँकि श्रद्धा की हत्या हो चुकी थी, उसकी शिकायत भी पुलिस के पास पहुँच चुकी थी और पुलिस ने जाँच भी शुरू कर दी थी।

श्रद्धा वालकर की हत्या 18 मई को हुई थी। आरोपी आफताब शव को 35 टुकड़े कर शवों को कुछ दिनों में ही ठिकाने भी लगा चुका था। उसके एक दोस्त ने सबसे पहले सितंबर में महाराष्ट्र के पालघर इलाक़े में रहने वाले उसके परिवार को उसकी 'लापता' स्थिति के बारे में बताया था। इसके बाद ही इस मामले में हरकत हुई। पुलिस जाँच में जुटी थी।

ताज़ा ख़बरें

अब जो खुलासा हुआ वह झकझोरने वाला है। आफताब ने पुलिस को बताया कि 18 मई को भी उन दोनों के बीच बहस हुई। उस दिन आफताब ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आफताब ने धारदार हथियार से श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े कर दिए। 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार आफताब ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसने श्रद्धा के शव को टुकड़ों में काट दिया और बदबू नहीं आए इसलिए फ्रीज़ में स्टोर करने की तरकीब निकाली। 

आफताब ने 300 लीटर वाला एक नया फ्रिज खरीदा था। पकड़ा न जाए इसलिए एक-एक टुकड़े को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। वह हर रात 2 बजे बाहर टुकड़े लेकर बाहर निकलता था। सबूत नष्ट करने की उम्मीद में उसने उन टुकड़ों को आवारा जानवरों को भी खिलाया। ऐसा क़रीब 18 दिन तक चलता रहा। घर में बदबू नहीं आए इसके लिए वह ढेर सारे अगरबत्ती जलाता था। पुलिस ने बताया कि वह अमेरिकी वेब सीरीज 'डेक्सटर' देखकर हत्या की प्लानिंग की थी।
महाराष्ट्र से और ख़बरें

बहरहाल, आफताब के परिवार के पड़ोसियों ने कहा कि हाल ही में घर आने के दौरान वह बेहद सामान्य दिख रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि वे श्रद्धा को जानते हैं जो कई बार उनके घर आ चुकी हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, हाउसिंग सोसाइटी के अध्यक्ष रामदास केवट ने कहा, 'आफताब का परिवार इस सोसायटी में क़रीब 20 साल से रह रहा है। वह यहीं पला-बढ़ा है।' उन्होंने कहा, 'हम गहरे सदमे में हैं।'

आफताब के पिता मुंबई में काम करते हैं। पड़ोसियों का कहना है कि जब उन्होंने उससे पूछा कि वे घर क्यों छोड़ रहे हैं, तो उसके पिता ने कहा कि वे मुंबई जा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार सोसायटी के सचिव अब्दुल्ला खान ने कहा, 'आफताब के छोटे भाई को हाल ही में मुंबई में नौकरी मिली है। जब मैंने उसके पिता से पूछा कि वे क्यों जा रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि चूंकि वह और उसका छोटा बेटा दोनों मुंबई में काम करते हैं, इसलिए शहर में शिफ्ट होना ठीक रहेगा।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें