ज़ी न्यूज के फरार एंकर रोहित रंजन को बिना किसी एफआईआर में नाम हुए नोएडा पुलिस ने उनको हिरासत में लिया था। ये ड्रामा छत्तीसगढ़ पुलिस की गिरफ्तारी से बचाने के लिए किया गया। यूपी पुलिस ने इस तरह का ड्रामा करके गिरफ्तारी से पहले दिन तो बचा लिया लेकिन रोहित रंजन अब छत्तीसगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ने से बचने के लिए इंदिरापुरम (गाजियाबाद) के घर में ताला लगाकर गायब हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस ने उन्हें फरार मुलजिम बताया है।
टीवी एंकर को अरेस्ट से बचाने के लिए नोएडा पुलिस ने बिना FIR लिया था हिरासत में
- मीडिया
- |
- 29 Mar, 2025
ज़ी न्यूज के टीवी एंकर रोहित रंजन को छत्तीसगढ़ पुलिस की गिरफ्तारी से बचाने के लिए नोएडा और गाजियाबाद पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में लेने का ड्रामा किया। उस समय तक नोएडा पुलिस ने रोहित रंजन के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं कर रखी थी। लेकिन जब उसने हिरासत में ले लिया तो कई घंटे बाद बताया कि हमने ज़ी के दो कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

रोहित रंजन, टीवी एंकर, छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक फरार हैं