फाइल फोटो

राहुल गांधी संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं। इसमें कई जगहों पर कांग्रेस अध्यक्ष भी शामिल हो सकते हैं। राज्य के सभी बड़े नेताओं के इसमें शामिल होने की उम्मीद है। बीजेपी के ख़िलाफ अभियान चलाने के लिए इसमें सभी बड़े नेताओं को एकजुट रहने पर ज़ोर दिया जाएगा। पार्टी में एकजुटता पर इतना ज़ोर शायद इसलिए भी है क्योंकि सीएम पद की दावेदारी को लेकर पार्टी में अनबन की रिपाेर्टें आई हैं। इन रिपाेर्टों के बीच ही पार्टी ने अब तक सीएम पद के उम्मीदवार का एलान नहीं किया है। पार्टी ने साफ़ किया है कि वह चुनाव के बाद ही इस पर फ़ैसला लेगी। फ़िलहाल, सीएम पद के दावेदारों में सूबे में पार्टी प्रमुख भुपेश बघेल, टी. एस. सिंह देव, चरण दास महंत और ताम्रध्वज साहू के नाम प्रमुखता से आ रहे हैं। 

संकल्प यात्रा की अहमियत का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इस यात्रा का फ़ैसला पार्टी में उच्च स्तर पर लिया गया। बताया जाता है कि इस यात्रा को लेकर फ़ैसला अभी हाल ही में दिल्ली में राहुल गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने लिया है।