हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और कॉमेडी के बादशाह गोवर्धन असरानी का सोमवार को निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। वह लंबे समय से बीमार थे। 'शोले' में आइकॉनिक जेलर की भूमिका निभाने वाले इस कलाकार ने अपने पांच दशक के लंबे करियर में 350 से अधिक फिल्मों में काम किया और लाखों दर्शकों के चेहरों पर हंसी बिखेरी। उनका निधन मुंबई के भारतीय आरोग्य निधि अस्पताल में दोपहर करीब साढ़े तीन-चार बजे हुआ, जहां वे चार दिनों से फेफड़ों में पानी भरने की समस्या के इलाज के लिए भर्ती थे। अंतिम संस्कार सोमवार शाम को ही कर दिया गया, जिसमें परिवार और करीबी मित्रों ने ही भाग लिया।
अभिनेता-कॉमेडियन असरानी का 84 वर्ष की आयु में निधन
- श्रद्धांजलि
- |
- 20 Oct, 2025
हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता और कॉमेडियन असरानी नहीं रहे। ‘शोले’ से लेकर ‘चुपके चुपके’ तक, असरानी ने अपने अभिनय से दशकों तक दर्शकों को हँसाया। फिल्म जगत में शोक की लहर।

असरानी का निधन
असरानी ने अपने परिवार से साफ़ कह दिया था कि उनके निधन के बाद कोई शोर न हो। इसलिए, परिवार ने अंतिम संस्कार के बाद ही इसकी आधिकारिक घोषणा की। उनके मैनेजर बाबूभाई ठिबा ने बताया, 'असरानी जी शांति से जाना चाहते थे। उन्होंने मंजू जी को सौंपा था कि कोई सार्वजनिक आयोजन न हो। यही वजह है कि अंतिम संस्कार के बाद ही हमने ख़बर साझा की।'