गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क़रीबी रहे केशुभाई पटेल का निधन हो गया। वह 92 साल के थे। उनको दिल का दौरा पड़ा था। अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। केशुभाई को कुछ समय पहले कोरोना भी हुआ था, लेकिन वह संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का निधन
- श्रद्धांजलि
- |
- 29 Oct, 2020
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क़रीबी रहे केशुभाई पटेल का निधन हो गया। वह 92 साल के थे। उनको दिल का दौरा पड़ा था। अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका।

प्रधानमंत्री ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए और अपनी संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने उनके साथ पुराने दिनों को भी याद किया और उनके साथ की तसवीरें भी पोस्ट कीं। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'हमारे प्यारे और सम्मानित केशुभाई का निधन हो गया है... मुझे गहरा दुख हुआ। वह एक उत्कृष्ट नेता थे जिन्होंने समाज के हर वर्ग की देखभाल की। उनका जीवन गुजरात की प्रगति और हर गुजराती के सशक्तीकरण के लिए समर्पित था।'