यदि महाराष्ट्र के पालघर में तीन लोगों की हत्या-जैसी हृदय विदारक घटनाएँ हो रही हैं तो देश में कई जगह हमारे पुलिस, अफ़सर, डाॅक्टर, नर्स वगैरह अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचा रहे हैं। आम लोगों से यही उम्मीद है कि वे अपने दिल से मौत का डर निकाल दें। अपने मन को बुलंद रखें। कोरोना के ख़िलाफ़ पूरी सावधानी रखें और अपने काम में जुट जाएँ।
लोगों की सहूलियत के लिए सरकार ने ये ढील दी है लेकिन डर यही है कि लोग-बाग ढील के इस रस्से को ही न उखाड़ डालें।