हाथरस बलात्कार व हत्या मामले के पीछे पीएफआई! जातीय दंगा कराने की थी साजिश! बड़ी फंडिंग का खुलासा! ‘जस्टिस फॉर हाथरस’ नाम से वेबसाइट बनी, फिर बंद हुई! वेबसाइट के पीछे पीएफ़आई और एसडीपीआई जैसे संगठनों का हाथ होने की आशंका! मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए फेक न्यूज़, फोटो शॉप्ड तस्वीरें, अफवाह, एडिटेड विजुअल्स का दंगे फैलाने के लिए इस्तेमाल! सीएम योगी और पीएम मोदी को बदनाम करने की साजिश!