चीन ने फिर भारत को भरोसा दिलाया है कि वह वास्तविक नियंत्रण रेखा तक अपने सैनिकों को पूरी तरह पीछे हटा लेगा, वह वास्तविक नियंत्रण रेखा के पीछे के इलाकों में उकसाने वाले भारी सैन्य जमावड़े को भी हटा लेगा।  लेकिन चीन के पिछले रवैये को देखते हुए यह विश्वास नहीं होता कि चीन अपने वादे के अनुरूप पूर्वी लद्दाख के घुसपैठ वाले इलाक़ों से अपने सैनिक वास्तविक नियंत्रण  रेखा तक वापस कर  लेगा।