ओलंपिक का महासमर समाप्त हो चुका है। भारत ने 4 कांस्य, दो रजत और एक स्वर्ण सहित कुल सात पदक अपनी झोली में भरे हैं। समापन से ठीक पहले नीरज चोपड़ा ने ऐसा भाला फेंका जो सीधा सोने पर लगा। सोना अपने नाम करते ही नीरज चोपड़ा अमर हो गए। वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं, नेताओं से लेकर फ़िल्मी सितारों तक हर कोई उन पर न्यौछावर हो रहा है।

ओलंपिक का महासमर समाप्त हो चुका है। भारत ने 4 कांस्य, दो रजत और एक स्वर्ण सहित कुल सात पदक अपनी झोली में भरे हैं।
13 करोड़ की नक़द धनराशि
ओलंपिक इतिहास में भारत के लिए पहला स्वर्ण हासिल करते हुए नीरज ना सिर्फ़ अमर हुए बल्कि अमीर भी हो गए। पदक जीतने के दो घंटे के भीतर ही उन्हें राज्य, केंद्र सरकार और विभिन्न समूहों की तरफ़ से लगभग 13 करोड़ की नक़द धनराशि दिए जाने की घोषणा कर दी गयी और सिर्फ नीरज ही क्यों ओलंपिक के लगभग हर पदक विजेता की झोली प्रशंसा के साथ-साथ धन से भी भर गयी।
इसमें कोई दो राय नहीं कि ये सारे ही इस प्रशंसा और पुरस्कार के हक़दार हैं। पिछले 5-6 ओलंपिक से पदक विजेताओं के करोड़पति बनने का सिलसिला जारी है जो कि इस क्रिकेटमय देश में एक शुभ संकेत है।