ओलंपिक का महासमर समाप्त हो चुका है। भारत ने 4 कांस्य, दो रजत और एक स्वर्ण सहित कुल सात पदक अपनी झोली में भरे हैं। समापन से ठीक पहले नीरज चोपड़ा ने ऐसा भाला फेंका जो सीधा सोने पर लगा। सोना अपने नाम करते ही नीरज चोपड़ा अमर हो गए। वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं, नेताओं से लेकर फ़िल्मी सितारों तक हर कोई उन पर न्यौछावर हो रहा है।