विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्या देश से झूठ बोला कि गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिक हथियार लेकर गये थे? अब इस बात के पुख़्ता सबूत मिल रहे हैं जो ये साबित कर रहे हैं कि कि विदेश मंत्री ने सच नहीं बोला। 15 जून को चीनी सैनिकों के साथ लड़ाई में घायल हुए जवान सुरेंद्र सिंह के पिता ने यह बात आजतक चैनल को दिये एक इंटरव्यू में कही है। सुरेंद्र ने घायल होने के बाद अपने परिवार वालों को फ़ोन किया था। उनकी अपने पिता और पत्नी से बातचीत हुई थी। दोनों ने कैमरे पर कहा है कि सुरेंद्र ने उन्हें बताया था कि वो निहत्थे थे। और उन्हें चीनियों ने घेर कर मारा। सुरेंद्र का परिवार राजस्थान के अलवर में रहता है।