यह सच है कि महंगाई पहली बार नहीं आई है और कोरोना तथा यूक्रेन युद्ध ने परेशानियां बढ़ाई हैं। महंगाई और मुद्रास्फीति के मामले में हर सरकार बैकफुट पर होती है क्योंकि आंख में शर्म नाम की भी कोई चीज होती है।
सिर्फ सरकार की वजह से बढ़ी है महंगाई? जानें कैसे!
- विचार
- |
- |
- 18 Apr, 2022

इस बार की महंगाई खास है क्योंकि इसका सबसे बड़ा लाभ सरकार उठा रही है, उल जलूल कार्यक्रमों और फ़ालतू शौक पर खर्च कर रही है। सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते दे रही है और मुफ्त राशन जैसी योजनाओं से ‘लाभार्थी’ बना रही है जिनसे नमक का कर्ज चुकाने के नाम पर वोट मांगा और पाया जा रहा है।
लेकिन हमारी यह सरकार और इसके समर्थक खास हैं जो महंगाई के सवाल पर बिना पलक झपकाए सरकार को सही और महंगाई का सवाल उठाने वाले को देशद्रोही बताने में लगे हैं।
और महंगाई और बेरोजगारी जैसी परेशानियों से देश का ध्यान भटकाने के लिए अजान, हनुमान चालीसा, रामनवमी पर हिंसा जैसे मामले खड़े किये जा हैं।