रामचरितमानस को लेकर पहले बिहार में आरजेडी नेता ने और फिर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता ने टिप्पणी की। इस पर विवाद हुआ। तो विवाद से आख़िर किसे फायदा होगा?
बीजेपी नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने कुछ दिनों पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरा कर जनवरी 2024 में पूजा शुरू करने की घोषणा की थी। ज़ाहिर है कि मई 2024 के चुनावों में राम मंदिर एक बड़ा मुद्दा होगा और बीजेपी इसे भुनाने की कोशिश करेगी।