पूर्व सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ के बंगले को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र सरकार को भेजा गया पत्र एक नई बहस को जन्म दे रहा है। क्या यह पत्र महज़ प्रक्रिया है या सरकार के लिए सख्त संदेश? जानिए पूरा विवाद।
वर्तमान आवास में ही निवास जारी रखने की अवधि आगे बढ़ाने संबंधी चंद्रचूड़ साहब के आवेदनों के पीछे मुख्य कारण यही समझा जा सकता है कि सरकार ने बंगला तो आवंटित कर दिया पर आठ महीनों में भी उसकी मरम्मत करवा कर उनके शिफ्ट होने लायक़ नहीं बनवाया जा सका।