उत्तर प्रदेश में चल रही तमाम सियासी उथल-पुथल से यह पता चलता है कि बीजेपी जोर-शोर से चुनावी तैयारियों में जुट गयी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक की। इससे पहले शनिवार को भी नड्डा ने पार्टी के मोर्चों के अध्यक्षों के साथ बैठक की थी।
नड्डा-मोदी की बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक, चुनावी राज्यों पर रहा फ़ोकस
- राजनीति
- |
- 7 Jun, 2021
उत्तर प्रदेश में चल रही तमाम सियासी उथल-पुथल से यह पता चलता है कि बीजेपी जोर-शोर से चुनावी तैयारियों में जुट गयी है।

रविवार की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, महासचिव शिव प्रकाश, अरुण सिंह, सीटी रवि, डी. पुरंदेश्वरी, दिलीप सैकिया, तरुण चुघ, दुष्यंत गौतम, कैलाश विजयवर्गीय और भूपेंद्र यादव मौजूद रहे।
ख़बरों के मुताबिक़, बैठक में पार्टी की ओर से तय किए गए कार्यक्रमों और अभियानों को जनता के बीच में ले जाने को लेकर तो चर्चा हुई ही, 2022 की शुरुआत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर विशेष मंथन किया गया। फरवरी, 2022 में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं।