राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस पीएम मोदी की 'वोट चोरी' का ऐसा खुलासा करेगी कि देश के किसी भी व्यक्ति को रत्ती भर भी संदेह नहीं रहेगा। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी ने 'वोट चोरी' के जरिए चुनाव जीता और जल्द ही कांग्रेस इसकी ऐसी सच्चाई सामने लाएगी। राहुल गांधी ने इसे 'हाइड्रोजन बम' जैसा खुलासा बताया, जो पूरी तरह से हकीकत को उजागर कर देगा। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त सीईसी ज्ञानेश कुमार पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि वे कर्नाटक सीआईडी की जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।