देश के पांच राज्यों में अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की जयपुर में आज बड़ी रैली होगी। इसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की संभावना है। इस रैली में मुख्य तौर पर महंगाई को मुद्दा बनाया गया है और सब्जियों व ईंधन सहित ज़रूरी सामानों की आसमान छूती क़ीमतों पर केंद्र को घेरने की योजना बनाई गई है।