कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को ऐसे कांग्रेस नेताओं पर हमला किया जो बीजेपी से मिले हुए हैं। राहुल ने कहा कि गुजरात में पार्टी का एक वर्ग राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ मिलीभगत में है। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए राज्य में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए ऐसे लोगों को हटाना जरूरी है। हालांकि राहुल का यह बयान गुजरात के संदर्भ में है। लेकिन दरअसल, राहुल का हमला उन कांग्रेसियों पर भी है जो आये दिन ऐसे बयान देते हैं जिससे बीजेपी को मदद मिलती है। राहुल इन नेताओं से भी छुटकारा पाने की बात भी कह रहे हैं।
राहुल गांधी का कांग्रेस में छिपे भाजपाइयों पर जोरदार हमले से क्या संकेत है
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कांग्रेस में उन नेताओं पर जबरदस्त हमला बोला है जो बीजेपी और आरएसएस से मिले हुए हैं। हालांकि उन्होंने यह बात गुजरात दौरे के दौरान शनिवार को कही, लेकिन बात निकली है तो दूर तलक जाने वाली है। जानिए राजनीति कोः

राहुल गांधी शनिवार को गुजरात में