कर्नाटक के सीएम पद को लेकर चल रही रस्साकशी के बीच डीके शिवकुमार ने दिल्ली की अपनी यात्रा रद्द कर दी है। उन्होंने इसके लिए ख़राब स्वास्थ्य का कारण बताया है। यह घटनाक्रम तब चला है जब कर्नाटक में मुख्यमंत्री कौन होगा, इसपर दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान फ़ैसला लेने वाला है। इसके लिए दो दावेदार- सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार हैं। इसी को लेकर दोनों को दिल्ली में बुलाया गया है। सिद्धारमैया पहले ही दिल्ली पहुँच चुके हैं जबकि डीके शिवकुमार को देर शाम तक पहुँचना तय था। माना जाता है कि विधायकों ने पार्टी आलाकमान पर सीएम का फ़ैसला लेने के लिए छोड़ दिया है।