गुजरात दंगे से जुड़े एक मामले में एसआईटी के हलफनामे के बाद बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं। बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के लिए तीस्ता सीतलवाड़ का इस्तेमाल किया। जबकि कांग्रेस ने एसआईटी के हलफनामे में कही गई बातों को पूरी तरह खारिज कर दिया है।
गुजरात दंगा: एसआईटी के हलफनामे पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने
- राजनीति
- |
- 16 Jul, 2022
गुजरात दंगों से जुड़े एक मामले में एसआईटी के हलफनामे पर बीजेपी, कांग्रेस और अहमद पटेल की बेटी ने क्या कहा है?

कांग्रेस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि एसआईटी अपने राजनीतिक आका की धुन पर नाच रही है और उससे जो करने को कहा जाएगा वह वही करेगी।
कांग्रेस ने कहा है कि इससे पहले भी बनी एसआईटी के मुखिया को गुजरात दंगों के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री को क्लीन चिट देने पर एक बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा गया था।