कांग्रेस नेता कमलनाथ ने गुरुवार को मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा दे दिया।
कांग्रेस ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और कहा कि डॉ गोविंद सिंह अब नाथ के इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
नाथ को लिखे पत्र में, एआईसीसी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने लिखा: आपको सूचित करना है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने नेता, कांग्रेस विधायक दल, मध्य प्रदेश के पद से आपका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। पार्टी सीएलपी नेता, मध्य प्रदेश के रूप में आपके योगदान की तहे दिल से सराहना करती है।
एमपी में कमलनाथ का नेता विपक्ष पद से इस्तीफा
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
मध्य प्रदेश में नेता विपक्ष पद से कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह गोविन्द सिंह को नेता विपक्ष बनाया गया है। एमपी कांग्रेस में आने वाले दिनों में भारी उथलपुथल हो सकती है।
