भारत के 15वें उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कुछ 'मित्र सांसदों' को धन्यवाद दिया है। रिजिजू ने यह साफ नहीं किया कि वो मित्र सांसद किन दलों के थे। इससे विपक्षी दलों में हंगामा मच गया है। विपक्षी नेता मनीष तिवारी ने क्रॉस वोटिंग की गहन जांच की मांग की है।