राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को कहा है कि जो भी पीएम बनता है, उसे पत्नी के बिना नहीं रहना चाहिए। पत्नी के बिना पीएम आवास में रहना गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए। लालू अपने रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए दिल्ली आए थें। यहां एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने लालू यादव से जब विपक्ष की ओर से पीएम के चेहरे और राहुल गांधी को शादी करने की सलाह के बारे में पूछा तो उन्होंने यह जवाब दिया है। जब लालू से पूछा गया कि 2024 के चुनावों में महागठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी, तो उन्होंने कहा कि कम से कम 300 सीटें मिलेंगी।