महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने गुरुवार को पुणे में अपने चाचा शरद पवार के बगल में बैठने से किनारा कर लिया। पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान चाचा के बगल में बैठने से बचने के लिए मंच के मेज पर रखी नेमप्लेट अजित ने बदलवा दी। यह सब उस कार्यक्रम में मौजूद लोगों के सामने हुआ। अजित पवार और शरद पवार वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट (वीएसआई) की सालाना आमसभा की बैठक में भाग लेने के लिए शहर में थे, जिसके अध्यक्ष पूर्व मंत्री और अजित पवार गुट के नेता दिलीप वाल्से पाटिल हैं।
महाराष्ट्रः कहां तो एनसीपी के विलय की बातें, कहां चाचा-भतीजे की दूरी फिर बढ़ी
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र में राजनीति पल-पल रंग बदल रही है। अभी चंद दिनों पहले दोनों एनसीपी यानी चाचा (शरद पवार) और भतीजे (अजित पवार) की पार्टी का विलय होने की खबरें मीडिया में फैली हुई थीं। लेकिन पुणे में गुरुवार 23 जनवरी को जो हुआ, उससे तो कुछ और ही संकेत मिल रहा है।
