कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार देर शाम को छत्तीसगढ़, राजस्थान और हरियाणा के लिए नए प्रभारियों की नियुक्ति की है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्टीयरिंग कमेटी की बैठक के बाद पहला बड़ा फैसला लिया है। हाल में राजस्थान में कांग्रेस संकट के दौरान सुर्खियों में रहे अजय माकन को राजस्थान से उनके प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। यह बदलाव ऐसे समय में किए गए हैं जब कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में है।
खड़गे ने कांग्रेस में शुरू किए बड़े बदलाव, जानें क्या बदला
- राजनीति
- |
- 6 Dec, 2022
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या पार्टी में बड़े बदलाव शुरू कर दिए हैं? कांग्रेस का 3 दिवसीय अधिवेशन अगले साल फरवरी में होने से पहले क्या राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हरियाणा में बदलाव एक शुरुआत है?

राजस्थान में अजय माकन की जगह सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके पूर्व डिप्टी, सचिन पायलट के बीच नेतृत्व की लड़ाई और राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित करने में उनकी विफलता के मद्देनजर माकन ने खड़गे से उन्हें अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त करने का आग्रह किया था।