मुख्यमंत्री के दामाद राजकुमार इमो सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से केंद्रीय सुरक्षा बलों को हटाने का भी आग्रह किया था, जिन्हें उन्होंने हिंसा होने पर "मूक दर्शक" रहने का आरोप लगाया है। यहां बताना जरूरी है कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह पर विपक्षी दलों ने नाकाम मुख्यमंत्री होने का आरोप और परिवारवाद फैलाने का आरोप लगाया है। मणिपुर की सत्ता में उनके दामाद का बाकायदा हस्तक्षेप रहता है। वही दामाद अब केंद्रीय सुरक्षा बलों को हटाने की बात कह रहा है।
एक और बड़े सुरक्षा अधिकारी ने ड्रोन के इस्तेमाल पर चिंता जताई और कहा कि ड्रोन से अब सुतली बम गिराये जा रहे हैं। इस संघर्ष में यह पहली बार है कि बम गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। पहले इनका इस्तेमाल वीडियो बनाने और दोनों पक्षों द्वारा टोह लेने के लिए किया जाता था। बम और ड्रोन कहां से खरीदे गए हैं, यह जांच का विषय है। लेकिन ऐसा लगता है कि ये उसी तरह के ड्रोन हैं जिनका इस्तेमाल डिलीवरी के लिए किया जाता है, लेकिन उनमें सुतली बम जोड़ दिया गया है।''