मायावती को मुख्यमंत्री पद की पेशकश वाले राहुल गांधी के बयान पर अब मायावती ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है, 'अपना घर संभाल नहीं सकते हैं, लेकिन बसपा पर तंज कस रहे हैं'। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी इस मामले पर पूरी तरह झूठ बोल रहे हैं।
मायावती का राहुल पर पलटवार- अपना घर संभलता नहीं, हम पर तंज क्यों
- राजनीति
- |
- 10 Apr, 2022
बीएसपी प्रमुख मायावती ने राहुल गांधी के दावों को झूठ क्यों क़रार दिया है? क्या यूपी चुनाव में मुख्यमंत्री कुर्सी का ऑफ़र कांग्रेस ने नहीं दिया था?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा था कि पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती से गठबंधन के लिए संपर्क किया था और उन्हें मुख्यमंत्री पद की पेशकश की थी। उन्होंने आगे कहा था कि बसपा प्रमुख ने इस पेशकश को खारिज कर दिया था।