जेडीयू ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने और विशेष पैकेज की मांग का प्रस्ताव पारित किया है। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की लंबे समय से चली आ रही जरूरत पर जोर दिया और अपनी मांग के समर्थन में आर्थिक व विकास संबंधी असमानताओं को गिनाया।