2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले दिल्ली की सड़कों पर तमाम ऐसे ऑटोरिक्शा घूम रहे थे जिनके पीछे दो तस्वीरें छपी रहती थीं। एक तरफ़ केजरीवाल की और दूसरी तरफ़ 1998 से दिल्ली की मुख्यमंत्री पद संभाल रहीं शीला दीक्षित की। केजरीवाल के तस्वीर के ऊपर लिखा रहता था ‘ईमानदार’ और शीला दीक्षित के ऊपर ‘बेईमान।‘ भ्रष्टाचार विरोध के नाम पर हुए अन्ना आंदोलन के बैकग्राउंड मे हुए इस चुनाव में ज़ाहिर है कांग्रेस हार गयी, लेकिन कुछ दिन बाद ही एक आरटीआई के जवाब में केजरीवाल सरकार ने मान लिया था कि शीला दीक्षित के ऊपर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है।
काँग्रेस अगर केजरीवाल के सामने शीला दीक्षित से माफी माँगने की शर्त रखे तो?
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
विपक्षी एकता को लेकर क्या आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल गंभीर हैं। उनके हावभाव इसकी गवाही नहीं दे रहे हैं। मोदी की तरह केजरीवाल भी कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देख रहे हैं।
