loader
दिल्ली में रविवार को केजरीवाल के घर पर नीतीश और तेजस्वी।

नीतीश- केजरीवाल मुलाकात के बाद आप चीफ जा रहे 'मुंबई मिशन' पर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर अचानक पहुंचे। इस मुलाकात की घोषणा पहले से नहीं थी। दोनों नेता सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ बड़ी विपक्षी एकता बनाने के प्रयासों के बीच बैठक कर रहे हैं। जेडीयू (JDU) नेता के साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पार्टी के नेता मनोज झा, ललन सिंह और संजय झा भी हैं। लेकिन इस मुलाकात के बाद जो घटनाक्रम सामने आया है, उसमें आम आदमी पार्टी ने कहा है कि दिल्ली में नौकरशाहों के तबादले पर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 24 मई को उद्धव ठाकरे और 25 मई को मुंबई में एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात करेंगे.

जेडीयू नेता और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता के बीच बैठक दिल्ली में फ्लैग स्टाफ रोड पर केजरीवाल के आवास पर सुबह से दोपहर तक चली।

ताजा ख़बरें
बैठक के बाद दोनों नेताओं ने मीडिया से बात की लेकिन दोनों के बयान के बाद जो घटनाक्रम सामने आया है, वो ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। केजरीवाल का मुंबई मिशन महत्वपूर्ण है। केजरीवाल चाह रहे हैं कि विपक्ष केंद्र सरकार के अध्यादेश को बड़ा मुद्दा बना दे। इसके लिए नीतीश और तेजस्वी ने अपनी-अपनी पार्टी की तरफ से पूरा भरोसा दे दिया है। उद्धव ठाकरे और शरद पवार का समर्थन मिलने के बाद केजरीवाल के मुद्दे को प्रमुखता मिलेगी। 
नीतीश-केजरीवाल बैठक विपक्षी एकता के सिलसिले में लगातार हो रही बैठकों को देखते हुए महत्वपूर्ण है। कांग्रेस दरअसल आम आदमी पार्टी से एक दूरी बनाकर चल रही है लेकिन नीतीश आप को विपक्षी एकता समूह में एडजस्ट करना चाहते हैं। अगले महीने बिहार में संयुक्त विपक्ष की रैली भी है। नीतीश चाहते हैं कि केजरीवाल उसमें भी शामिल हों।
केजरीवाल के यह कहने के ठीक एक दिन बाद बैठक हो रही है कि वो केंद्र के राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (NCCSA) अध्यादेश को लेकर विपक्षी दलों तक पहुंचेंगे। सूत्रों ने कहा कि बैठक के दौरान केजरीवाल ने यह मुद्दा नीतीश कुमार के साथ उठाया। दिल्ली सरकार ने अध्यादेश को मोदी सरकार का फासिज्म बताया है, जिसके जरिए सुप्रीम कोर्ट के 11 मई के फैसले को ही पलट दिया गया है।
पिछले हफ्ते, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने भी केजरीवाल से राजधानी में उनके आवास पर मुलाकात की थी। आदित्य ने बैठक की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की थी। उसके साथ कहा गया था कि दोनों नेताओं ने देश में "वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम" के बारे में बातचीत की। 
यह कदम प्रमुख राष्ट्रीय विपक्षी दलों द्वारा अगले साल होने वाले चुनावों के लिए भाजपा के खिलाफ गठबंधन बनाने की अटकलों के बीच उठाया है।

राजनीति से और खबरें
देश के दो प्रमुख विपक्षी दलों जेडीयू और आप के नेताओं ने भी पिछले महीने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात की थी। नीतीश ने पिछले महीने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीबीआई द्वारा जारी किए गए समन पर केजरीवाल के समर्थन में बयान भी दिया था।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें