कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर कालेधन को लेकर फिर हमला बोला है। इसने पीएम मोदी के उस बयान को कालेधन पर पलटी मारने वाला बताया जिसमें उन्होंने स्वदेशी की बात करते हुए कहा कि पैसा काला हो या गोरा, वो पैसा किसका है, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। इसी बयान को लेकर कांग्रेस ने विदेशों से कालाधन वापस लाने के पीएम के पुराने बयान का ज़िक्र करते हुए हमला किया।
पीएम बोले- पैसा काला या गोरा, सब चलेगा; कांग्रेस ने कहा- कालेधन पर मोदी ने फिर पलटी मारी
- राजनीति
- |
- 27 Aug, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों कहा कि मुझे इस बात से कोई मतलब नहीं है कि पैसा किसका है, चाहे वह डॉलर हो, पाउंड हो, या वह पैसा काला हो या सफेद? जानिए कांग्रेस ने उनके इस बयान को कालेधन से क्यों जोड़ दिया।

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर काले सफेद धन वाली टिप्पणी पर हमला किया
प्रधानमंत्री ने कालेधन पर पहले क्या क्या कहा था, यह जानने से पहले यह जान लीजिए कि पीएम मोदी ने अब क्या कहा है और कांग्रेस ने इस पर क्या हमला किया है। गुजरात के अहमदाबाद में मारुति सुजुकी के हंसलपुर संयंत्र में पहली इलेक्ट्रिक वाहन ई-विटारा के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने मंगलवार को स्वदेशी को परिभाषित करते हुए कहा, 'मेरी स्वदेशी की परिभाषा बहुत सरल है। मुझे इस बात से कोई मतलब नहीं है कि पैसा किसका है, चाहे वह डॉलर हो, पाउंड हो, या वह पैसा काला हो या गोरा। लेकिन उस पैसे से जो उत्पादन होता है, उसमें मेरे देशवासियों का पसीना होना चाहिए।' इस पर कांग्रेस ने कालेधन पर पीएम मोदी के पुराने भाषण और ताज़ा भाषण को आमने सामने रखते हुए हमला किया, 'मुहावरा: एक ही सिक्के के दो पहलू। अर्थ: भ्रष्टाचार और मोदी।'