loader

पोस्टर वार : अब प्रियंका गाँधी को पोस्टर में बताया महिषासुर

प्रियंका गाँधी वाड्रा के राजनीति में कूदते ही कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों में पोस्टर गेम की लड़ाई शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के बाराबांकी में एक पोस्टर में प्रियंका गाँधी वाड्रा को महिषासुर के रूप में दिखाया गया है। इसी पोस्टर में बीजेपी की एक स्थानीय नेता प्रियंका रावत को दुर्गा के रूप में दिखाया गया है। इससे पहले प्रियंका गाँधी के के कांग्रेस महासचिव बनाए जाने के बाद पोस्टरों में उन्हें आधुनिक ‘झाँसी की रानी’ के तौर पर दिखाया गया था। कांग्रेस की पटना रैली से पहले एक पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी को महिषासुर दिखाया गया था। इसी पोस्टर में राहुल को भगवान राम और प्रियंका गाँधी वाड्रा को देवी दुर्गा के रूप में भी दिखाया है। हालाँकि किसी भी पोस्टर को किसी भी राजनीतिक दल ने आधिकारिक नहीं बताया और इन पोस्टरों से दूरी बना ली।

बाराबाँकी वाले पोस्टर में प्रियंका गाँधी वाड्रा को महिषासुर के रूप में दिखाये जाने के मामले में भी ऐसा ही हुआ। बीजेपी की जिस प्रियंका रावत को दुर्गा के रूप में दिखाया गया है, उन्होंने ऐसे पोस्टर को ग़लत क़रार दिया है। उनका कहना है कि उन्हें इन पोस्टर्स की जानकारी नहीं है और वह जल्द ही यह पता लगाएँगी कि किसने ये पोस्टर्स लगवाए हैं।

गोरखपुर में प्रियंका गाँधी ‘झाँसी की रानी’

हाल ही में कांग्रेस ने प्रियंका गाँधी को आधुनिक ‘झाँसी की रानी’ के रूप में दिखाने वाले पोस्टर यूपी के गोरखपुर में लगाए थे। पार्टी की ज़िला इकाई ने पोस्टरों में माँग की थी कि प्रियंका गाँधी को यूपी के मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र से चुनाव लड़ाया जाए। पोस्टरों में नारा लिखा था ‘गोरखपुर की यही पुकार, प्रियंका गाँधी सांसद इस बार।’

  • प्रियंका गाँधी पिछले महीने ही राजनीति में आयी हैं। उन्हें कांग्रेस का महासचिव बनाया गया है और पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी गई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में ही प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चुनावी क्षेत्र आता है।

बिहार में पीएम मोदी को बनाया था महिषासुर

कांग्रेस की रविवार को पटना में रैली से कुछ दिन पहले लगाए गए पोस्टर चर्चा का विषय रहा था। इन पोस्टरों में प्रधानमंत्री मोदी को महिषासुर, जबकि राहुल गाँधी को भगवान राम के रूप में दिखाया गया था। बीजेपी ने इसे लेकर नाराज़गी जाहिर की थी। हालाँकि उन पोस्टरों से कांग्रेस ने दूरी बना ली थी और कहा था कि उनकी तरफ़ से ऐसे पोस्टर नहीं लगाए गए हैं। बता दें कि एक स्थानीय निवासी ने कोर्ट  में राहुल गाँधी, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख मदन मोहन झा और पार्टी के अन्य नेताओं के ख़िलाफ़ एक मामला दायर किया है। पार्टी के नेताओं को पोस्टर में हिंदू देवी-देवताओं के रूप में दिखा कर हिंदुओं की भावना को आहत करने का उन पर आरोप लगाया गया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें