एक पत्रकार के सवाल पर राहुल गांधी ने ऐसा तीखा जवाब दिया कि सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो गया। पत्रकार के सवाल पर राहुल ने कह दिया- 'क्या आप सरकार के लिए काम करते हैं?' जैसे ही पत्रकार ने सफ़ाई देने की कोशिश की राहुल ने कह दिया कि 'आप मुझे पूरा जवाब देने दीजिए' और इस बीच उन्होंने अपने जवाब में 4 बार यही दोहराया कि 'क्या आप सरकार के लिए काम करते हैं?' हालाँकि इसके आगे उन्होंने पत्रकार के सवाल के जवाब में यह भी कहा कि संसद चलाने की ज़िम्मेदारी सरकार की होती है।
राहुल पत्रकार से क्यों बोल पड़े- क्या आप सरकार के लिए काम करते हैं?
- राजनीति
- |
- 20 Dec, 2021
पत्रकार के सवाल पर राहुल गांधी ने आख़िर ऐसा क्या कह दिया कि वह चर्चा के विषय हो गए? जानिए, पत्रकारों और बीजेपी नेता ने क्या प्रतिक्रिया दी।

पत्रकार ने दरअसल, सवाल ही संसद में चल रहे गतिरोध पर पूछा था। विपक्षी दलों के 12 सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्ष पहले से ही आक्रामक था और अब हाल में लखीमपुर खीरी किसान हत्या के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी को लेकर पूरा विपक्ष संसद में गतिरोध पैदा कर रहा है।