राहुल गांधी ने दलबदलू नेताओं और गौतम अडानी के नामों का उल्लेख करते हुए एक ट्वीट किया और लिखा कि सवाल अब भी वही कि अडानी की कंपनियों में लगा बेनामी ₹20,000 करोड़ रुपये किसका है?" राहुल ने इसके साथ ही लिखा कि ‘सच छुपाते हैं, इसलिए रोज गुमराह करते हैं’।