राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला अब और तेज कर दिया है। उन्होंने पहले संसद में गौतम अडानी से संबंधों को लेकर हमला किया था, लेकिन बाद में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राहुल गांधी के सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी पर अब फिर से राहुल ने उन पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री ने लोकसभा में उनसे पूछे गए सवालों का जवाब क्यों नहीं दिया, बल्कि उनके उपनाम की बात छेड़ दी।
राहुल का पीएम पर हमला- अडानी पर सवाल पूछा तो सरनेम पर अपमान किया
- राजनीति
- |
- 13 Feb, 2023
संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राहुल गांधी के सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी पर अब कांग्रेस नेता ने पहली बार जवाबी हमला किया है। जानिए उन्होंने पीएम के बारे में क्या क्या कहा।

राहुल गांधी ने संसद में अडानी समूह पर दिए गए उनके भाषण को संपादित किए जाने पर जमकर निशाना साधा। उस भाषण के अधिकांश हिस्सों को रिकॉर्ड में रखने की अनुमति नहीं है। राहुल ने कहा, 'प्रधानमंत्री सीधे तौर पर मेरा अपमान करते हैं और उनके शब्दों को हटाया नहीं जाता है। लेकिन मेरे अधिकांश भाषण को संपादित कर दिया गया और संसद के रिकॉर्ड में नहीं जाने दिया गया।' राहुल ने यह भी दावा किया कि उन्होंने संसद में भाषण में जो कहा उनके पास वो सब सबूत हैं और उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को लिखित में बताया है। साथ में वह यह भी कहते हैं कि हालाँकि उनको उनके भाषण के हटाए गए अंश को फिर से रिकॉर्ड में लिए जाने की उम्मीद कम ही है।