ब्रिटेन यात्रा से वापस लौटे कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मोदी सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के चार मंत्रियों ने मुझपर आरोप लगाये, इसलिए मुझे बोलने नहीं दिया गया और सदन स्थगित कर दिया गया। हालाँकि उन्होंने उम्मीद जताई कि उनको बोलने और उनका पक्ष रखने के लिए शुक्रवार को मौक़ा दिया जाएगा। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह आशंका भी जताई उन्हें लगता है कि क्योंकि वह मोदी और अदानी पर सवाल उठा रहे हैं तो 'संसद में मुझे बोलने नहीं दिया जाएगा'।
चार मंत्रियों ने संसद में आरोप लगाये, मुझे बोलने का मौका नहीं मिला: राहुल
- राजनीति
- |
- 16 Mar, 2023
राहुल गांधी की लंदन में की गई उनकी टिप्पणी पर बीजेपी द्वारा माफ़ी मांगने की मांग के बीच राहुल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जानिए उन्होंने बीजेपी पर क्या क्या आरोप लगाया।

राहुल गांधी के लंदन में दिए गए लेक्चर और भाषणों पर देश में हंगामा मचा है। संसद में मोदी सरकार के मंत्रियों ने ही राहुल के भाषणों को देश विरोधी क़रार देते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। लंदन से लौटे राहुल गांधी आज संसद में पहुँचे लेकिन उन्हें संसद में बोलने का मौक़ा नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।