राहुल गांधी ने रायबरेली में भाजपा और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उनका नारा 'वोट चोर, गद्दी छोड़' अब पूरे देश में सिद्ध हो चुका है। राहुल ने चुनाव आयोग को 'तानाशाह' बताते हुए आरोप लगाया कि वह वोट चोरी को रोकने के बजाय इसे बढ़ावा दे रहा है। साथ ही, उन्होंने भाजपा-आरएसएस पर ओबीसी, दलित और आदिवासियों को दबाने का आरोप लगाया। दौरे के दौरान योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने उनका काफिला रोक दिया, जिससे राजनीतिक विवाद बढ़ा। पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और धक्कामुक्की की स्थिति बन गई।