राहुल गांधी ने रायबरेली में भाजपा और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उनका नारा 'वोट चोर, गद्दी छोड़' अब पूरे देश में सिद्ध हो चुका है। राहुल ने चुनाव आयोग को 'तानाशाह' बताते हुए आरोप लगाया कि वह वोट चोरी को रोकने के बजाय इसे बढ़ावा दे रहा है। साथ ही, उन्होंने भाजपा-आरएसएस पर ओबीसी, दलित और आदिवासियों को दबाने का आरोप लगाया। दौरे के दौरान योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने उनका काफिला रोक दिया, जिससे राजनीतिक विवाद बढ़ा। पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और धक्कामुक्की की स्थिति बन गई।
'वोट चोर, गद्दी छोड़' नारा पूरे देश में सिद्ध, BJP-RSS OBC को बढ़ने नहीं देना चाहते: राहुल
- राजनीति
- |
- 10 Sep, 2025
राहुल गांधी ने BJP-RSS पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ नारा पूरे देश में सिद्ध हो चुका है और BJP-RSS OBC समाज को आगे बढ़ने नहीं देना चाहते।

राहुल गांधी रायबरेली पहुँचे
इससे पहले राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुँचे, जहाँ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और अन्य नेताओं ने उनका अभिनंदन किया। सड़क मार्ग से रायबरेली जाते समय हरचंदपुर क्षेत्र के गुलुपुर के पास उनके काफिले को रोक दिया गया। योगी सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने 'राहुल गांधी वापस जाओ' के नारे लगाए और पीएम मोदी की मां पर की गई कथित टिप्पणी का मुद्दा उठाया।