राहुल गांधी ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन यानी एसआईआर को चुनाव चोरी का टूल बताया है। उन्होंने दावा किया कि एसआईआर के नाम पर चुनाव आयोग 'रंगे हाथ वोट चोरी' करते पकड़ा गया है। राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि क्या चुनाव आयोग अब भी एक स्वतंत्र संस्था है या यह पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी की 'चुनाव चोरी शाखा' बन चुका है। राहुल ने यह आरोप अजीत अंजुम की उस रिपोर्ट का ज़िक्र करते हुए लगाया है जिसमें उन्होंने एसआईआर प्रक्रिया में गंभीर खामियों की रिपोर्ट की है। राहुल ने उनके ख़िलाफ़ दर्ज एफ़आईआर पर भी सवाल उठाया है।