राहुल गांधी ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन यानी एसआईआर को चुनाव चोरी का टूल बताया है। उन्होंने दावा किया कि एसआईआर के नाम पर चुनाव आयोग 'रंगे हाथ वोट चोरी' करते पकड़ा गया है। राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि क्या चुनाव आयोग अब भी एक स्वतंत्र संस्था है या यह पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी की 'चुनाव चोरी शाखा' बन चुका है। राहुल ने यह आरोप अजीत अंजुम की उस रिपोर्ट का ज़िक्र करते हुए लगाया है जिसमें उन्होंने एसआईआर प्रक्रिया में गंभीर खामियों की रिपोर्ट की है। राहुल ने उनके ख़िलाफ़ दर्ज एफ़आईआर पर भी सवाल उठाया है।
काम सिर्फ़ चोरी, नाम ‘SIR’, क्या चुनाव आयोग बीजेपी की 'इलेक्शन चोरी' शाखा है: राहुल
- राजनीति
- |
- 17 Jul, 2025
बिहार में SIR प्रक्रिया को लेकर राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग बीजेपी के इशारे पर 'चुनाव चोरी' का उपकरण बन गया है। जानिए उन्होंने क्या क्या कहा।

राहुल गांधी ने यह बयान बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले चल रही मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन प्रक्रिया के संदर्भ में दिया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "बिहार में चुनाव आयोग 'SIR' के नाम पर रंगे हाथ वोट चोरी करता पकड़ा गया। काम सिर्फ़ चोरी, नाम ‘SIR’ - पर्दाफाश करने वाले पर होगी FIR! EC अब भी ‘Election Commission’ है या पूरी तरह BJP की ‘Election Chori’ शाखा बन चुका है? #VoteChori"।