आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि दुनिया के "अच्छे देशों" में विचारों की भीड़ होती है। एक विचारधारा या एक व्यक्ति किसी देश को बना या बिगाड़ नहीं सकता है। भागवत नागपुर में राजरत्न पुरस्कार समिति के पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे। भागवत के शब्द हैं- एक व्यक्ति, एक विचार, एक समूह, एक विचारधारा किसी देश को बना या बिगाड़ नहीं सकती है।