जाँच एजेंसी ईडी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मंगलवार को पूछताछ कर रही है। सोनिया गांधी से पूछताछ की भी तैयारी है। इसका बड़े पैमाने पर कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जुटे और उन्होंने जांच एजेंसी के दफ्तर तक पहुंचने की कोशिश की। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मंगलवार को भी हिरासत में ले लिया। इन हालातों में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या इनकी गिरफ़्तारी होगी?