कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार फिर पार्टी के नेताओं को डांट लगाई है। मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों, पार्टी महासचिवों और प्रभारियों की बैठक में सोनिया ने कहा कि राज्यों के कांग्रेस नेताओं में स्पष्टता और सामंजस्य की कमी दिखाई देती है।
सोनिया की डांट, कहा- कांग्रेस नेताओं में स्पष्टता-सामंजस्य की कमी
- राजनीति
- |
- 26 Oct, 2021
कांग्रेस को बीजेपी से लड़ने के साथ ही चुनावी राज्यों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा लेकिन इससे पहले उसे अपने घर में चल रहे झगड़ों को निपटाना होगा।

सोनिया ने पार्टी नेताओं से निजी स्वार्थों को पीछे रखकर अनुशासन और एकता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। सोनिया ने ऐसा कहकर पार्टी में बाग़ी नेताओं के G-23 गुट को नसीहत दी। क्योंकि G-23 गुट के नेता अकसर मीडिया में बयानबाज़ी करते हैं। लगातार बयानबाज़ी कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू के लिए भी यह एक संदेश था।
कुछ दिन पहले हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में G-23 गुट के नेताओं की ओर इशारा करते हुए सोनिया ने कहा था कि उन्होंने हमेशा से ही खुलकर बात करने की हिमायत की है और उनसे मीडिया के जरिये बात करने की कोई ज़रूरत नहीं है। सोनिया ने कहा था कि वह कांग्रेस की पूर्णकालिक अध्यक्ष हैं।