अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी (ईपीएस) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का खंडन किया है। पलानीस्वामी ने स्पष्ट किया कि 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन केवल चुनावी है। इसमें सत्ता साझेदारी या गठबंधन सरकार का कोई इरादा नहीं है। यह बयान अमित शाह के उस दावे के पांच दिन बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी और एआईएडीएमके मिलकर 2026 के चुनाव लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे।
अमित शाह के बयान का खंडन क्यों करना पड़ा एआईएडीएमके को
- राजनीति
- |
- |
- 17 Apr, 2025
AIADMK नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी (EPS) ने स्पष्ट किया कि भाजपा के साथ गठबंधन सिर्फ 2026 के तमिलनाडु चुनावों के लिए है। यह एक तरह से अमित शाह के बयान का खंडन है। लेकिन ईपीएस ने ऐसा क्यों किया, जानिएः
