तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के चार सांसद बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इनमें से दो सांसद ऐसे हैं जिन्हें कभी बीजेपी ने भ्रष्ट बताया था। इन सांसदों के बीजेपी में शामिल होने के बाद यही कहा जा सकता है कि कोई भी नेता तभी तक भ्रष्टाचारी है जब तक वह विपक्षी दल में हो। बीजेपी में आते ही वह स्वच्छ छवि का हो जाता है। टीडीपी के जो चार सांसद बीजेपी में शामिल हुए हैं, उनमें से दो के ख़िलाफ़ सीबीआई, आयकर और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जाँच चल रही है। बीजेपी ने इन सांसदों को अपनी पार्टी में शामिल करके राज्यसभा में भी एनडीए को  बहुमत मिलने की दशा में क़दम बढ़ा दिए हैं।