ज्ञानवापी मस्जिद मामले में वाराणसी की एक अदालत के फैसले पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने नाराजगी जताई है। ओवैसी ने एबीपी न्यूज़ के साथ बातचीत में कहा कि जिस तरह बाबरी मस्जिद को छीना गया उसी तरह से इतिहास को दोहराया जा रहा है।
एक मस्जिद को खो चुके और नहीं खोना चाहते: ओवैसी
- राजनीति
- |
- 13 May, 2022
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अदालत के फैसले को लेकर आने वाले दिनों में क्या देश में सियासी तकरार बढ़ेगी? क्या इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन हो रहा है?

ओवैसी ने कहा कि वह एक मस्जिद खो चुके हैं और एक और मस्जिद को खोने के लिए तैयार नहीं हैं।
बता दें कि अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर सर्वे होगा और 17 मई से पहले सर्वे टीम को अदालत को इसकी रिपोर्ट देनी होगी।