हिमाचल प्रदेश में दुकान मालिकों को आईडी रखने वाले आदेश पर विवाद के बीच विक्रमादित्य सिंह दिल्ली पहुँचे हैं। वह रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव वेणुगोपाल से मिले। यह मुलाक़ात क्यों हुई, यह तो आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है, लेकिन यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब कांग्रेस आलाकमान ने विक्रमादित्य सिंह को स्ट्रीट वेंडरों को अपना पहचान पत्र दिखाने के उनके कथित आदेश पर फटकार लगाई थी।