हिमाचल प्रदेश में दुकान मालिकों को आईडी रखने वाले आदेश पर विवाद के बीच विक्रमादित्य सिंह दिल्ली पहुँचे हैं। वह रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव वेणुगोपाल से मिले। यह मुलाक़ात क्यों हुई, यह तो आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है, लेकिन यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब कांग्रेस आलाकमान ने विक्रमादित्य सिंह को स्ट्रीट वेंडरों को अपना पहचान पत्र दिखाने के उनके कथित आदेश पर फटकार लगाई थी।
दुकान मालिक आईडी विवाद के बीच विक्रमादित्य सिंह क्यों मिले खड़गे से?
- राजनीति
- |
- 29 Sep, 2024
कांग्रेस आलाकमान ने हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह को स्ट्रीट वेंडरों को अपना पहचान पत्र दिखाने के उनके कथित आदेश पर फटकार लगाई थी। जानिए, अब वह दिल्ली क्यों पहुँचे।

फाइल फोटो
दरअसल, मामला हिमाचल प्रदेश में हर खाने-पीने की दुकान और स्टॉल पर मालिक का पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य करने का फैसला लेने वाले विक्रमादित्य सिंह के बयान का है। समझा जाता है कि इसी को लेकर पीडब्ल्यूडी और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की।